नई दिल्ली। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में अश्विन का किरदार निभा रहे समृद्ध बावा ने बताया कि वे अपनी बहन के लिए एक खास संगीत से जुड़ा तोहफा देने वाले हैं। ‘इत्ती सी खुशी’ की सुम्बुल तौकीर खान ने अपनी बहन संग इस त्योहार को एक दोस्ती भरे रिश्ते का उत्सव बताया। वहीं, अभिनेता ऋषि सक्सेना ने जयपुर में बिताए मस्ती भरे पारिवारिक भाई दूज की यादों को ताज़ा किया। ‘गाथा शिव परिवार की’ की श्रेनु पारिख ने भाई दूज को अपने भाई शुभम के साथ बिताए बचपन के लम्हों और आज भी निभाए जाने वाले प्यार भरे बंधन का प्रतीक बताया। इन सभी कलाकारों के लिए भाई दूज सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई और अपनापन मनाने का दिन है।
भाई दूज के पावन अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने बचपन की यादें, पारिवारिक परंपराएं और इस साल की खास तैयारियाँ साझा कीं।

