Bihar Election 2025 : पॉलिटिकल ड्राइवर ने अपने ही सुप्रीमो की तस्वीर हटा दी – जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना । बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज़ होती जा रही है। आज जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्षी महागठबंधन पर तीखा हमला करते हुए तेजस्वी यादव और उनके नेतृत्व पर कई सवाल उठाए।

नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन के प्रस्तावित संवाददाता सम्मेलन में ही तेजस्वी यादव ने अपने ही गठबंधन के नेताओं और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर हटा दी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “पॉलिटिकल ड्राइवर तेजस्वी यादव ने अपने ही सुप्रीमो और सहयोगियों की तस्वीरें संवाददाता सम्मेलन से गायब कर दीं। जिस परिवार की राजनीति पर खड़े होकर वह नेता बने, आज उसी की तस्वीर से परहेज़ कर रहे हैं।”

नीरज कुमार ने एनडीए और महागठबंधन की सक्रियता की तुलना करते हुए कहा कि एक ओर एनडीए के सभी नेता जनसंपर्क और प्रचार अभियान में जुटे हैं, जबकि दूसरी ओर तेजस्वी यादव और उनके साथी नेता जनता से दूर अपने घरों में हैं।

उन्होंने कहा, “हमारे गठबंधन के नेता जनता के बीच हैं, लेकिन तेजस्वी यादव प्रचार से दूर अपने घर में बैठे हैं। शायद उन्हें जनता के बीच जाने से डर लगता है, क्योंकि लोग सवाल पूछेंगे — पिछले वादों का क्या हुआ?”

नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता योजनाओं पर तेजस्वी यादव के बयान को लेकर भी करारा जवाब दिया। उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल किया:
“तेजस्वी बताएं, आपके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में कितने स्वयं सहायता समूह (SHG) सक्रिय हैं? क्या आपको पता है कि जीविका क्या है? इन लोगों ने 2011 में ‘जीविका’ को राजनीति के तहत ‘आजीविका’ बना दिया था। आज हमारी सरकार जीविका दीदियों को मृत्यु सहायता और आर्थिक सुरक्षा का लाभ दे रही है।”

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत कटाक्ष करते हुए कहा, “जिसके पिता खुद नकलची रहे हों, उसका बेटा कितना नकलची होगा, यह जनता भलीभांति जानती है। तेजस्वी यादव बताएं कि वह कौन-सा दस्तावेज़ है जिसमें लिखा है कि दिए गए ₹10,000 पर ब्याज लगाया जाएगा? झूठ फैलाना इनकी पुरानी आदत है।”

जदयू प्रवक्ता के इन बयानों के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमी बढ़ गई है। जहाँ एनडीए के नेता लगातार सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में जुटे हैं, वहीं विपक्ष को अपनी एकजुटता और नेतृत्व पर उठ रहे सवालों का जवाब देना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.