जदयू कार्यालय में जश्न की तैयारी तेज, बढ़त देखते ही कार्यकर्ताओं ने बजाए शंख, फोड़े पटाखे

पटना। चुनावी रुझानों में लगातार बढ़त मिलने के साथ ही जदयू (JDU) के केंद्रीय कार्यालय में जश्न का माहौल चरम पर पहुंच गया है। जैसे-जैसे पार्टी की स्थिति मजबूत होती दिखी, कार्यकर्ताओं ने समय से पहले ही उत्सव शुरू कर दिया। कार्यालय परिसर ढोल-नगाड़ों, नारों और उमंग से गूंज उठा।

प्रांगण में पटाखों की आवाज़, ढोल की थाप और शंखनाद ने पूरे माहौल को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया। कई कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अग्रिम बधाइयाँ दीं और जीत की उम्मीदें ज़ाहिर कीं। शंखध्वनि और आतिशबाज़ी ने पार्टी में बढ़ते आत्मविश्वास को और अधिक स्पष्ट कर दिया।

जदयू कार्यालय के बाहर भी समर्थकों की भारी भीड़ जुटने लगी है। बड़े LED स्क्रीन पर चुनावी रुझानों को देखते ही हर बढ़त पर तालियों, जयकारों और पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। कार्यकर्ता इस बढ़त का श्रेय प्रदेश नेतृत्व को दे रहे हैं और इसे विकास एवं सुशासन की राजनीति की जीत बता रहे हैं।

चुनावी तस्वीर जितनी स्पष्ट हो रही है, जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल उतना ही तेज होता जा रहा है। पूरा कार्यालय रंग-बिरंगी सजावट, नारों और उत्साह की लहर से सराबोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.