अनमोल सिनेमा पर देखिए फिल्म ‘सर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, मंगलवार 18 नवंबर शाम 5:30 बजे

मुंबई :  अनमोल सिनेमा अपने दर्शकों के लिए एक बेहद प्रेरक और भावुक कहानी लेकर आ रहा है। फिल्म ‘सर ’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर मंगलवार 18 नवंबर शाम 5:30 बजे होगा। बोस वेंकट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विमल, छाया देवी, सिराज एस. और सरवनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शिक्षा के महत्व और एक ऐसे शिक्षक की हिम्मत को दिखाती है, जो अपनी बिरादरी में बदलाव लाने के लिए खड़ा होता है। सादगी भरी कहानी और असरदार अभिनय के साथ सर दर्शकों के दिल को छूने का वादा करती है और याद दिलाती है कि एक शिक्षक का असर क्लासरूम से कहीं आगे तक जाता है।
विमल कहते हैं, “इस रोल को निभाना मेरे लिए बहुत गहरा अनुभव रहा। सर सिर्फ एक स्कूल टीचर की कहानी नहीं है। यह दिखाती है कि एक इंसान पूरे गांव को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित कर सकता है। मुझे खुशी है कि यह फिल्म अब अनमोल सिनेमा के ज़रिए और लोगों तक पहुंच रही है। उम्मीद है कि परिवार मिलकर इसे देखेंगे और यह संदेश लेंगे कि शिक्षा बच्चों को दिया जाने वाला सबसे बड़ा तोहफा है।”
सरवनन कहते हैं , “हर बच्चे को ऐसा शिक्षक मिलना चाहिए जो उस पर विश्वास करे। यही सर की मूल बात है। यह फिल्म भावपूर्ण है, सच्ची है और मेरे दिल के बहुत पास है। मुझे गर्व है कि अब दर्शक इसे अपने घर पर अनमोल सिनेमा पर आराम से देख पाएंगे।”
निर्देशक बोस वेंकट कहते हैं, “एक कहानीकार के रूप में मेरा मक़सद यह दिखाना था कि हमारे समाज में आज भी कितनी सामाजिक दूरी बाकी है, जहाँ शिक्षा की उपलब्धता यह तय करती है कि आप कौन हैं और कहाँ से आते हैं। सर हर उस शिक्षक को एक ट्रिब्यूट है जो इस अन्याय के खिलाफ खड़े होते हैं। टेलीविजन में वो ताकत है कि यह उन्हीं घरों तक पहुंचता है जहां ऐसी कहानियों की सबसे ज्यादा ज़रूरत है। मैं अनमोल सिनेमा का आभारी हूँ, जो इस कहानी को इतने बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँचाने वाले हैं।”
फिल्म 1960 और 1980 के ग्रामीण पृष्ठभूमि में सेट की गई है। सर एक समर्पित स्कूल शिक्षक और उसके परिवार की प्रेरक यात्रा दिखाती है। वे गहराई से जड़ें जमा चुकी सामाजिक रुकावटों और भेदभाव के खिलाफ खड़े होकर हर बच्चे तक पढ़ाई और सपने पहुंचाने की कोशिश करते हैं। फिल्म यह भी दिखाती है कि किस तरह कुछ ताकतवर लोग गरीबों को
बहकाकर उन्हें शिक्षा से दूर रखते हैं, कि वे आगे न बढ़ सकें। फिर भी सर का असली संदेश है दया, उम्मीद और बदलाव।
यह सरल लेकिन गहरे भावों वाली कहानी याद दिलाती है कि शिक्षा सिर्फ अधिकार नहीं, बल्कि एक क्रांति है, और यह क्रांति किसी एक व्यक्ति के हौसले से शुरू हो सकती है।
यह दिल छू लेने वाली कहानी मिस न करें। देखिए सर का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर मंगलवार 18 नवंबर को शाम 5:30 बजे, सिर्फ अनमोल सिनेमा पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.