पटना। बिहार की राजनीति में एक बड़े बदलाव के संकेत देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके इस्तीफे के साथ ही नई सरकार के गठन का मार्ग साफ हो गया है। राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार आगामी 20 नवंबर को रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के लिए पटना में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य और एनडीए शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। एनडीए की हालिया विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद यह समारोह गठबंधन की एकजुटता और नए कार्यकाल की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार से राज्य में प्रशासनिक स्थिरता और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, “आज कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट ने 19 नवंबर से वर्तमान विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा की है। यह बात अभी मुख्यमंत्री के माध्यम से राज्यपाल को बता दी गई है। दूसरा प्रस्ताव यह था कि वर्तमान सरकार के पूरे कार्यकाल में बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सकारात्मक सहयोग दिया है, सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक पालन और क्रियान्वयन किया है। इसके लिए मुख्य सचिव सहित बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा की सराहना की गई है। और तीसरा प्रस्ताव यह था कि हाल ही में संपन्न चुनावों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने इतनी जबरदस्त सफलता हासिल की और प्रचंड बहुमत हासिल किया। मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री को बधाई दी और इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में NDA अपनी सफलता के शिखर पर पहुंच गया है।”
HAM (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, “एक प्रक्रिया होती है, समय पर सरकार बनेगी, शपथ ग्रहण होगा, NDA विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नेता चुने जाएंगे जो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे… हमारी भागीदारी सरकार में रहेगी, हम NDA के घटक दल हैं। हमें जो भी सीटें मिलीं, हमने अच्छा प्रदर्शन किया, सब कुछ शांतिपूर्वक होगा, पूरी प्रक्रिया 3-4 दिनों में पूरी हो जाएगी। अगर हमें मंत्री पद नहीं भी मिला, तब भी हम बिहार की जनता की सेवा करेंगे… हम कुछ नहीं मांग रहे, न मांगा है, न मांगेंगे, जो भी होगा सबके सामने तय होगा।”
निवर्तमान सरकार में, भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, दोनों उपमुख्यमंत्री हैं। दूसरी ओर, बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता वाली हम पार्टी ने विधायक दल की बैठक की, जिसमें सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी को नेता चुना गया। एमएलसी सुमन ने कहा, “हमारा पूरा समर्थन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को है और हम एक बार फिर बिहार की जनता की सेवा करने के लिए उत्सुक हैं।”

