मनीषा कोइराला ने पॉज़िटिव हेल्थ अवॉर्ड्स में साहस की मिसालों को किया सलाम

मुंबई : मुंबई के टाटा थिएटर, एनसीपीए में आयोजित डॉ. बत्रा’स के 17वें पॉज़िटिव हेल्थ अवॉर्ड्स 2025 में वह पल बेहद भावनात्मक रहा जब प्रसिद्ध अभिनेत्री और कैंसर सर्वाइवर मनीषा कोइराला ने असाधारण साहस दिखाने वाले विजेताओं को सम्मानित किया। बीमारी, विकलांगता और कठिन परिस्थितियों पर विजय पाकर समाज में नई प्रेरणा बन चुके पाँच विजेताओं को ट्रॉफी और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

मंच पर मनीषा की मौजूदगी केवल सम्मान तक सीमित नहीं रही — वह हर विजेता की कहानी सुनकर उतनी ही भावुक दिखीं जितना वे प्रेरित थीं। उन्होंने कहा कि एक मरीज का दर्द वही समझ सकता है जिसने संघर्ष की आग खुद झेली हो। उनकी दृढ़ता भरी आवाज़ ने पूरे हॉल में उम्मीद की चमक पैदा कर दी।

कैंसर से अपनी जंग जीत चुकी मनीषा ने यह भी कहा कि इन योद्धाओं की कहानियाँ न केवल प्रेरणा देती हैं, बल्कि जीवन की सीमाओं को नए मायनों में परिभाषित करती हैं। उनकी उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को उम्मीद, संवेदना और मानवता के असाधारण उत्सव में बदल दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.