श्याम लाल कॉलेज ने पहली बार इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता जीती

नई दिल्ली। श्याम लाल कॉलेज ने पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय इंटर- कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
इंटर कॉलेज बेसबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 4 टीमों ने सुपरलीग में क्वालीफाई किया था।
  1.श्याम लाल कालेज, 2. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, 3. डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज, 4. स्वामी श्रद्धानन्द कॉलेज।
 श्याम लाल कॉलेज ने अपने पहले मैच में श्रद्धानन्द कॉलेज को 9-4 से हराया।
दूसरे मैच में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज को 7-4 से हराया।
 तीसरे मैच में डॉ. भीमराव  अंबेडकर कॉलेज को 10-1 से हराकर अपने तीनों मैच जीत चैंपियन बनने का गौरव पाया।
दूसरे स्थान पर  इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज की टीम रही और तीसरा स्थान डॉ. भीमराव अम्बेडकर कॉलेज को मिला।
श्याम लाल कॉलेज टीम:1-दिव्य (कप्तान), 2-सुमित, 3-सुधीर, 4-कमरूद्दीन, 5-विकास, 6-अक्षय, 7-कुंदन, 8-सूरज, 9-सूरज राय,10-प्रवीण, 11-अजय, 12-आदर्श,13-ध्रुव, 14-शाश्वत, 15-हिमांशु, 16-शिव।
कोच: आशीष नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.