विंटर ग्लो-अप: सोनी सब के कलाकारों ने बताए ठंड में त्वचा को हाइड्रेटेड, निखरी और कैमरा-रेडी रखने के उनके एक्सपर्ट टिप्स

मुंबई: जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, ठंडी हवा और आरामदायक शामों के साथ एक आम समस्या भी सामने आती है—सूखी, पपड़ीदार और थकी हुई त्वचा। शूटिंग के लंबे घंटे, भारी मेकअप, और बाहर-अंदर के बदलते तापमान के कारण टीवी कलाकारों के लिए स्किनकेयर और भी ज़रूरी हो जाता है, क्योंकि उनकी रोज़मर्रा की दिनचर्या कैमरा-रेडी, हेल्दी स्किन पर निर्भर करती है। इस सीज़न में, सोनी सब के प्रिय कलाकार दीक्षा जोशी, अक्षया हिंदालकर, श्रेनु पारिख बता रहे हैं वे कौन-से सावधानीपूर्ण रूटीन, आसान आदतें और सुकून देने वाली विंटर स्किनकेयर टिप्स अपनाते हैं, जो उन्हें ठंड में भी ग्लो बनाए रखने में मदद करती हैं।

पुष्पा इम्पॉसिबल में दीप्ति की भूमिका निभा रही दीक्षा जोशी ने बताया, “जब आप रोज़ शूट करते हैं, तो मौसम और तनाव का असर सबसे पहले स्किन पर दिखता है। सर्दियों में मैं स्किनकेयर को एक छोटी-सी रिचुअल की तरह लेती हूँ, न कि किसी जल्दी में किए गए काम की तरह। मैं एक जेंटल क्लेंजर से शुरुआत करती हूँ, फिर हाइड्रेटिंग सीरम लगाती हूँ और उसके बाद एक रिच मॉइस्चराइज़र से सब कुछ सील कर देती हूँ ताकि मेकअप के नीचे त्वचा टाइट न लगे। मैं हमेशा अपनी वैनिटी में फेशियल मिस्ट और लिप बाम रखती हूँ, क्योंकि स्टूडियो लाइट्स और एसी इस मौसम में त्वचा को बहुत ड्राई कर देते हैं। छुट्टी के दिनों में मुझे शहद और दही का घर का बना मास्क लगाना पसंद है—यह मेरी त्वचा को एक साथ ब्रेक और प्यार दोनों देता है।”

गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय में देवी पार्वती की भूमिका निभा रही श्रेणु पारिख बताती हैं, “एक दिव्य किरदार निभाने में घंटों भारी कॉस्ट्यूम और मेकअप में रहना पड़ता है, इसलिए खासकर सर्दियों में स्किनकेयर मेरे लिए नॉन-नेगोशिएबल है। शूट से पहले मैं हाइड्रेटिंग टोनर और बैरियर-स्ट्रेंथनिंग मॉइस्चराइज़र से स्किन प्रेप करती हूँ ताकि लेयर्स के नीचे त्वचा पैची या इरिटेटेड न हो। पैकअप के बाद मैं डबल-क्लेंजिंग रूटीन फॉलो करती हूँ ताकि हर तरह का मेकअप और प्रदूषण पूरी तरह हट जाए। मैं पारंपरिक देखभाल में भी विश्वास रखती हूँ—वीकेंड पर बेसन और कुछ सुकून देने वाली चीज़ों से बना उबटन लगाती हूँ, जो हल्का एक्सफोलिएशन करते हुए वह नैचुरल ग्लो वापस लाता है जिसे तेज लाइट्स कभी-कभी फीका कर देती हैं। मेरे लिए सर्दियां मतलब—धीरे चलो, अपनी त्वचा की ज़रूरतें सुनो, और छोटे-छोटे लेकिन नियमित प्रयास करो।”

पुष्पा इम्पॉसिबल में राशि की भूमिका निभा रही अक्षया हिंदालकर बताती हैं, “लोग सोचते हैं कि स्किनकेयर का मतलब महंगे प्रोडक्ट्स है, लेकिन मेरे लिए विंटर स्किनकेयर अनुशासन से शुरू होता है। मैं दिनभर गुनगुना पानी पीती हूँ, मौसमी फल खाती हूँ और शूट खत्म होते ही मेकअप उतार देती हूँ, चाहे रात में कितनी भी देर हो जाए। ठंड में मैं क्रीमी क्लेंज़र और थोड़ा मोटा मॉइस्चराइज़र इस्तेमाल करती हूँ अन्यथा मेरी त्वचा खिंची-खिंची लगती है। और मैं हमेशा सनस्क्रीन लगाती हूँ, भले ही ज्यादातर शूट इनडोर हो—लाइट्स और धूप दोनों का असर हमारी सोच से ज़्यादा होता है। मेरी पसंदीदा विंटर रिचुअल है—रात को कुछ बूंदें फेशियल ऑयल की लगाकर चेहरे की मसाज करना; इससे दिनभर की थकान उतर जाती है और सुबह त्वचा नरम और शांत महसूस होती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.