प्रधानमंत्री ने एलवीएम3-एम6 और ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 के सफल प्रक्षेपण के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय धरती से अब तक के सबसे भारी उपग्रह, एलवीएम3-एम6 और अमेरिका के अंतरिक्ष यान, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 के सफल लॉन्च पर अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की सराहना की है और उन्हें हार्दिक बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण क्षण है जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मिशन की सफलता पर जोर देते हुए कहा, “एलवीएम3 द्वारा भारी पेलोड ले जाने की अपनी विश्वसनीय क्षमता के शानदार प्रदर्शन के साथ ही हम गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों की नींव को और मजबूत कर रहे हैं। इससे न केवल हमारी वाणिज्यिक प्रक्षेपण सेवाओं का विस्तार हो रहा है, बल्कि वैश्विक साझेदारी भी और अधिक प्रगाढ़ हो रही है।”

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्रगति है…

भारतीय धरती से अब तक के सबसे भारी उपग्रह, एलवीएम3-एम6 और अमेरिका के अंतरिक्ष यान ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को उनकी निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित करना, भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण क्षण है।

यह सफलता भारत की भारी उपग्रहों को ले जाने की प्रक्षेपण क्षमता को और सशक्त बनाती है तथा ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च मार्केट में देश की बढ़ती भूमिका को और अधिक सुदृढ़ करती है।

यह सफलता आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का प्रतिबिंब भी है। हमारे परिश्रमी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बहुत-बहुत बधाई।

अंतरिक्ष की दुनिया में भारत निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है!”

“भारत की युवा शक्ति के दम पर हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम और अधिक उन्नत तथा प्रभावशाली होता जा रहा है।

एलवीएम3 द्वारा भारी पेलोड ले जाने की अपनी विश्वसनीय क्षमता के शानदार प्रदर्शन के साथ ही हम गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों की नींव को और मजबूत कर रहे हैं, जिससे हमारी कमर्शियल लॉन्च सेवाओं का विस्तार हो रहा है और वैश्विक साझेदारी और भी गहरी हो रही है।

बढ़ी हुई यह क्षमता और आत्मनिर्भरता को मिला यह प्रोत्साहन आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहद सुखद और प्रेरणादायक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.