नई दिल्ली। ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। राउरकेला हवाई पट्टी के पास जगदा ब्लॉक क्षेत्र में इंडिया वन एयर का नौ सीटों वाला विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार पायलट सहित आठ लोग घायल हो गए, हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विमान राउरकेला से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भर रहा था। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते वह हवाई पट्टी के पास गिर गया। हादसे के समय चार्ली-208 मॉडल के इस विमान में दो पायलट और छह यात्री सवार थे। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। राउरकेला और पनपोश अग्निशमन केंद्रों से दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य में हिस्सा लिया और सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में पायलट कैप्टन नवीन कडांगा और सह-पायलट तरुण श्रीवास्तव शामिल हैं। यात्रियों में सुशांत कुमार बिवाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल के नाम सामने आए हैं।
यह विमान राउरकेला से करीब 10 किलोमीटर दूर जलदा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना के बाद प्रशासन और संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है तथा इलाके में सुरक्षा और सहायता के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्ना प्रधान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, राज्य के परिवहन मंत्री बीबी जेना ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
हवाई अड्डा सूत्रों के मुताबिक, यह राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच एक निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित नियमित उड़ान थी। विमान में यांत्रिक खराबी को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

