अक्षयपात्र दिल्ली का तीन दिवसीय ‘अक्षय तरंग’ वार्षिकोत्सव संपन्न, सेवा, समर्पण और टीमवर्क का संदेश

नई दिल्ली। अक्षयपात्र फाउंडेशन, दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव “अक्षय तरंग” का यहाँ उत्साहपूर्ण समापन हुआ। आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच सेवा भावना, टीमवर्क और संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादायक सत्र, कर्मचारी सम्मान समारोह और विभिन्न खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, लूडो, 3-लेग रेस, रस्सी कूद, खो-खो, वॉलीबॉल और टग ऑफ वॉर जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं, जिनमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट मुख्य आकर्षण रहा। प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध नगर और DMC के बीच खेले गए पहले मैच में DMC विजयी रहा, जबकि बादली और जहांगीरपुुरी के बीच हुए दूसरे मुकाबले में जहांगीरपुुरी ने जीत दर्ज की। तीसरे मैच में गौतम बुद्ध नगर ने बादली को हराया और चौथे मुकाबले में जहांगीरपुुरी ने DMC को पराजित किया। सेमीफाइनल में DMC ने गौतम बुद्ध नगर को 40 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि फाइनल मुकाबले में DMC ने जहांगीरपुुरी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एशियन मैराथन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता डॉ. सुनीता गोदारा ने कहा कि शुद्ध आचार, अनुशासित जीवन, त्याग और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने समर्पण, सही दिशा, अनुशासन, निरंतरता, साहस और आत्मविश्वास को सफलता का आधार बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली-एनसीआर अक्षयपात्र के डिविजनल हेड स्वामी गोविंद दास उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “अक्षय तरंग” संस्था की सेवा और करुणा की भावना का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली-एनसीआर के ऑपरेशन हेड बलवीर सिंह राठौर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि अक्षयपात्र फाउंडेशन विश्व की सबसे बड़ी गैर-सरकारी संस्था है, जो मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत देशभर में 78 केंद्रीकृत रसोईघरों के माध्यम से 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 23 लाख बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा रही है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में संस्था द्वारा पाँच रसोईघर संचालित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.