अडाणीऔर गूगल मिलकर बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर कैंपस

विशाखापट्टनम: अडाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी AdaniConneX के माध्यम से और गूगल के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भारत का सबसे बड़ा एआई डाटा सेंटर कैंपस और नई हरित ऊर्जा अवसंरचना विकसित करने की ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की है।गूगल का यह एआई हब लगभग 15 अरब अमेरिकी डॉलर (2026–2030) के बहु-आयामी निवेश के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसमें गीगावाट-स्तरीय डाटा सेंटर संचालन, मजबूत सबसी केबल नेटवर्क और स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से भारत में उन्नत एआई क्षमताओं को गति देने की परिकल्पना है। इसे AdaniConneX और एयरटेल सहित साझेदारों के सहयोग से विकसित किया जाएगा।

इस परियोजना के तहत विशाखापट्टनम में एआई-उन्मुख डाटा सेंटर अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा, जो भारत की एआई क्षमताओं में पीढ़ीगत परिवर्तन लाने में सहायक होगी।आदाणी समूह और गूगल दोनों की सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए यह परियोजना आंध्र प्रदेश में नई ट्रांसमिशन लाइनों, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा भंडारण प्रणालियों में सह-निवेश का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह न केवल डाटा सेंटर की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी बल्कि भारत की बिजली ग्रिड की क्षमता और लचीलापन भी बढ़ाएगी।

अडाणी समूह के चेयरमैन श्री गौतम अडाणी ने कहा —“आदाणी समूह गूगल के साथ इस ऐतिहासिक परियोजना में साझेदारी कर गर्व महसूस कर रहा है, जो भारत के डिजिटल परिदृश्य के भविष्य को परिभाषित करेगी। यह केवल अवसंरचना में निवेश नहीं है, बल्कि एक उभरते राष्ट्र की आत्मा में निवेश है। यह साझेदारी राष्ट्र निर्माण के हमारे साझा दृष्टिकोण और हर भारतीय को 21वीं सदी के साधनों से सशक्त करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। विशाखापट्टनम अब वैश्विक तकनीकी गंतव्य बनने जा रहा है और हम इस परिवर्तन के निर्माता बनने पर गर्व महसूस करते हैं।”

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा —“भारत की अपार संभावनाओं को एआई युग में साकार करने के लिए हम गूगल एआई हब में निवेश कर रहे हैं, जो व्यवसायों, शोधकर्ताओं और नवाचारकर्ताओं को एआई के साथ आगे बढ़ने की मजबूत नींव प्रदान करेगा। आदाणी के साथ मिलकर हम अत्याधुनिक संसाधनों को समुदायों और ग्राहकों के और करीब लाएँगे, ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर नवाचार और विकास के लिए आवश्यक प्रदर्शन, सुरक्षा और विस्तार क्षमता मिल सके।”यह एआई हब और कनेक्टिविटी गेटवे न केवल विशाखापट्टनम और आंध्र प्रदेश राज्य में बल्कि पूरे भारत में डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देते हुए तकनीक, निर्माण और हरित ऊर्जा क्षेत्रों में हजारों रोजगार सृजित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.