अकासा एयर ने ‘कैफ़े अकासा’ मेन्यू को दिया नया रूप, ग्लोबल फ्लेवर्स और हेल्दी ऑप्शन्स के साथ पेश की इनोवेटिव डिशेज

नई दिल्ली। भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती एयरलाइन अकासा एयर ने अपनी इन-फ्लाइट डाइनिंग सेवा ‘कैफ़े अकासा’ के मेन्यू को तीसरी बार नया रूप दिया है। नया मेन्यू आज के वैश्विक यात्रियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें 45 thoughtfully-curated ऑप्शन्स शामिल हैं।

इस मेन्यू में हेल्दी, स्वादिष्ट और इनोवेटिव फ्यूज़न डिशेज जैसे चिकन श्निट्ज़ल विथ गार्लिक स्पिनच, टोफू कारी पैन, और थाई स्पाइस सलाद शामिल हैं। इंडस्ट्री में पहली बार मल्टी-कोर्स गॉरमेट मील्स, रेडी-टू-ईट सीरियल बाउल्स और प्रोटीन कॉम्बो पैक्स जैसे विकल्प पेश किए गए हैं।

अकासा एयर की समावेशी सोच के तहत जैन, शाकाहारी, मांसाहारी, बच्चों और हेल्थ-कॉन्शस यात्रियों के लिए विशेष भोजन शामिल किए गए हैं।

त्योहारों पर विशेष व्यंजन और जन्मदिन मनाने के लिए प्री-बुक केक जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए सभी पैकेजिंग 100% रीसाइक्लेबल पेपर से बनी है।

नया मेन्यू अक्टूबर 2025 से अकासा एयर नेटवर्क पर उपलब्ध है और वेबसाइट, ऐप या एजेंट्स के माध्यम से प्री-बुक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.