पटना : एएमयू ओलड ब्वॉयज़ एसोसीएशन, बिहार ने मुस्लिम विश्विद्यालय अलीगढ़ के संस्थापक और भारतीय उपमहाद्वीप के महान विद्वान तथा मुसलमानों में तमाम विरोध के बावजूद शिक्षा की ज्योत जगाने वाले सर सय्यद अहमद ख़ां की याद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उनके जन्मदिन पर शुक्रवार 17 अक्तूबर को सर सय्यद डे मनाने का निर्णय लिया है.
एसोसीएशन के जनरल सेक्रेटरी मुहम्मद मुशीर आलम के अनुसार इस बार के सर सय्यद डे के कार्यक्रमों में विशेष रूप से सर सय्यद के जीवन और सन्देश को दर्शाते एकल नाटक सर सय्यद का मंचन भी किया जा रहा है. मुशीर आलम के अनुसार इस एकल नाटक का अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात तथा सऊदी अरब में भी मंचन किया जा चुका है जिसको अलीग बिरादरी ने बहुत सराहा है. इस एकल नाटक को थिएटर के प्रसिद्ध हस्ताक्षर सईद आलम ने लिखा और निर्देशित किया है. इस नाटक में सर सय्यद के रूप में वरिष्ठ पत्रकार कवि लेखक तथा अभिनता तहसीन मुनव्वर दिखाई देंगे.
पटना के बीपीएससी कार्यालय के निकट बेली रोड पर स्थित अभीलेख भवन सभागार में सांय पाँच बजे से सर सय्यद डे का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में बिहार सर्किल के चीफ़ पोस्ट मास्टर जनरल मुज़फ़्फ़र अबदाली मुख्य अतिथि होंगे. सर सय्यद डे पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुस्लिम विश्विद्यालय अलीगढ़ के इतिहास विभाग के प्रोफ़ैसर मुहम्मद सज्जाद और बिहार सरकार में उर्दू निदेशालय के निदेशक एस एम परवेज़ आलम भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में पूर्व आईएएस तथा बिहार स्पोर्ट यूनीवर्सिटी राजगीर के प्रथम उप-कुलपति शिशिर सिन्हा सम्मानित अतिथि होंगे.
सर सय्यद लिट्रेसी स्कूल के विधार्थियों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा तथा सर सय्यद के शिक्षा के सन्देश को आगे बढ़ाया जायेगा.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी ओलड ब्वॉयज़ एसोसीएशन, बिहार ने सभी अलिगारियन से अपील की है कि वह कार्यक्रम से जुड़ कर इसे सफ़ल बनाने में योगदान दें. अधिक जानकारी के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी ओलड ब्वॉयज़ एसोसीएशन, बिहार से संपर्क करने का धारेंगे रूप की भी अपील की गयी है.

