बोमन ईरानी का पोस्टर बना बर्थडे ब्लास्ट

मुंबई।  भारत की सबसे बड़ी हॉरर फैंटेसी फिल्म द राजा साब के मेकर्स ने बोमन ईरानी के जन्मदिन को अविस्मरणीय बना दिया, जब उन्होंने अभिनेता का एक नया पोस्टर रिलीज़ किया। इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हुए फैन्स को उत्साह से भर दिया।
फिल्म में बोमन ईरानी एक साइकेट्रिस्ट, हिप्नोटिस्ट और पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर की झलक से साफ हो चुका है कि उनका किरदार प्रभास के किरदार को हिप्नोटाइज़ करता है, जो कहानी का पहला बड़ा मोड़ बनता है। जन्मदिन पर जारी हुआ यह पोस्टर फिल्म के साइकोलॉजिकल और मिस्टिक तत्वों को सबसे ज्यादा गहराई से दर्शाता है। गहरे रंगों और छड़ी के साथ उनका रहस्यमयी लुक अनजानी दुनिया की परतों को खोलने वाला प्रतीत होता है।
मेकर्स ने पोस्टर के साथ लिखा— “जो हकीकत और अनजाने के बीच खड़ा है…” और बोमन ईरानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रभास ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा— “जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ बोमन ईरानी सर, आने वाला साल शानदार हो।”
प्रभास की ताकत और बोमन ईरानी की गहन बौद्धिक उपस्थिति के साथ द राजा साब वर्ष 2026 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हो चुकी है। यह पोस्टर फिल्म के रहस्यों से पर्दा उठाने की पहली दस्तक बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.