नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1994 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी अनुपमानीलकर चंद्रा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का नया महानिदेशक (जांच) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत अनुपमा नीलकर चंद्रा, अब आनंद स्वरूप (आईपीएस: 1992: उत्तर प्रदेश) का स्थान लेंगी। आनंद स्वरूप को आंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव के रूप में गृह मंत्रालय में स्थानांतरित किया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार, अनुपमा नीलकर चंद्रा 31 मार्च 2031 को सेवानिवृत्त होने तक एनएचआरसी में महानिदेशक (जांच) के पद पर अपनी सेवाएं देंगी। उनकी नियुक्ति से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नेतृत्व को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। पुलिसिंग, सीमा प्रबंधन और जांच एवं पर्यवेक्षण के क्षेत्र में उनके व्यापक अनुभव से देश की सर्वोच्च मानवाधिकार संस्था के कार्यों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

