नई दिल्ली। एंटीमेटर फिल्म्स और इमेज़ इंटरनेशनल की सामाजिक थ्रिलर फिल्म ‘CASH…M…KASH’ का भव्य पोस्टर लॉन्च नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुआ। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। फिल्म आधुनिक समाज में बढ़ते लालच के बीच महात्मा गांधी के मूल्यों की प्रासंगिकता को दर्शाती है। गोयल जी ने कहा, “गांधी अब सिर्फ नोटों तक सीमित रह गए हैं।” उन्होंने फिल्म में चरखे के प्रतीकात्मक महत्व की सराहना की। कपिल मिश्रा ने इसे “मूल्यों से भरपूर साहसी विषय” बताया और कहा कि आज की फिल्मों से संवाद और राष्ट्रभावना बनती है।
फिल्म का निर्देशन अजीत सिन्हा ने किया है और यह 2026 में रिलीज़ होगी। इसका उद्देश्य दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक नैतिकता पर सोचने को प्रेरित करना है।

