शांगरी-ला वार्ता 2025 में शामिल होंगे सीडीएस जनरल अनिल चौहान, वैश्विक रक्षा प्रमुखों से करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 30 मई से 1 जून 2025 तक सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे शांगरी-ला वार्ता 2025 के 22वें संस्करण में भाग लेंगे। यह प्रतिष्ठित वार्ता इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक अफेयर्स (IISS) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है और एशिया में रक्षा और सुरक्षा से संबंधित सबसे प्रमुख शिखर सम्मेलनों में से एक है। अपने दौरे के दौरान जनरल चौहान ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इंडोनेशिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर सहित कई देशों के रक्षा प्रमुखों और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

जनरल चौहान शैक्षणिक संस्थानों, थिंक टैंकों और रणनीतिक विशेषज्ञों को “भविष्य के युद्ध और युद्धकला” विषय पर संबोधित करेंगे। साथ ही वह एक विशेष सत्र में भाग लेकर “भविष्य की चुनौतियों के लिए रक्षा नवाचार समाधान” विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। शांगरी-ला वार्ता दुनिया भर के रक्षा मंत्रियों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रणनीतिक भूमिका को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.