सेंटर फ्रेश का नया कैंपेन “दिमाग पे रखे लगाम” — ओवरथिंकिंग पर ताज़गी भरा व्यंग्य

नई दिल्ली।  परफेटी वैन मेले इंडिया के लोकप्रिय च्युइंग गम ब्रांड सेंटर फ्रेश ने एक नया और मजेदार कैंपेन लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य है — ओवरथिंकिंग यानी ज़रूरत से ज़्यादा सोचने की आदत पर लगाम लगाना। “दिमाग पे रखे लगाम” टैगलाइन के साथ यह अभियान सेंटर फ्रेश की हालिया India Overthinking Report पर आधारित है, जिसमें सामने आया कि 81% लोग रोज़ाना 3 घंटे से ज्यादा ओवरथिंकिंग में बर्बाद करते हैं।

इस कैंपेन के ज़रिए सेंटर फ्रेश ने खुद को एक ऐसी ताजगी भरी रुकावट के रूप में पेश किया है, जो सोच की अति को रोककर एक नई स्पष्टता और ठहराव का एहसास कराती है।

अभियान में दो नए टीवीसी (विज्ञापन फिल्में) लॉन्च की गई हैं, जिन्हें मशहूर फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और ओगिल्वी द्वारा क्रिएट किया गया है। ये विज्ञापन हल्के-फुल्के हास्य के साथ दिखाते हैं कि कैसे लोग रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बातों को लेकर जरूरत से ज़्यादा सोचते हैं — जैसे किसी डिलीटेड मैसेज का मतलब निकालना या कैश को रिश्वत समझ लेना।

गुंजन खेतान, डायरेक्टर मार्केटिंग, परफेटी वैन मेले इंडिया ने कहा,

“सेंटर फ्रेश हमेशा ताजगी का प्रतीक रहा है। यह नया कैंपेन दर्शाता है कि कैसे एक छोटी-सी मिंटी ताजगी सोच के भंवर से बाहर निकाल सकती है।”

निखिल शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि

“हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं से गहराई से जुड़ना है। सेंटर फ्रेश देशभर में 30 लाख से अधिक दुकानों में उपलब्ध है, और यह कैंपेन युवाओं में ब्रांड की प्रासंगिकता को और बढ़ाएगा।”

यह कैंपेन टेलीविज़न, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया है। सेंटर फ्रेश अब सिर्फ च्युइंग गम नहीं, बल्कि एक मानसिक रिफ्रेशमेंट का रूप ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.