सूर्या रोशनी ने लॉन्च किया अपना पहला डिजिटल वॉटर हीटर ‘क्यूबिस’

नई दिल्ली।  भारत के भरोसेमंद ब्रांड सूर्या रोशनी ने उपभोक्ता ड्यूरेबल्स सेगमेंट में अपना पहला डिजिटल वॉटर हीटर ‘क्यूबिस’ लॉन्च किया है। यह स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले, 5-स्टार एनर्जी रेटिंग और IPX4 स्प्लैश-प्रूफ जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस है। क्यूबिस में एनर्जी सेविंग PUF इंसुलेशन, शॉक-प्रूफ बॉडी, थर्मल कट-आउट और मल्टी-फंक्शनल सेफ्टी वाल्व जैसी कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। इसका कॉपर हीटिंग एलिमेंट और एनोड रॉड कठोर पानी में भी बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं। लॉन्च पर सूर्या रोशनी के सीईओ वासुमित्रा पांडे ने कहा, “क्यूबिस नवाचार और रोजमर्रा की जरूरतों का संतुलन है। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित, भरोसेमंद और सुविधाजनक अनुभव देना है।”

कंपनी इस प्रोडक्ट पर टैंक के लिए 7 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 3 साल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.