COVID19 in India : देश में कोरोना के 5,676 नए मरीज, 24 घंटे में 15 की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 15 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,761 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,42,00,079 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 2.88 प्रतिशत है। टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 358 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,96,796 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.30 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published.