DC स्कूल कप 2025: मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड का दबदबा, बालक और बालिका दोनों वर्गों में बना चैंपियन

 

रणवीर सिंह

नई दिल्ली। DC स्कूल कप 2025 में मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक और बालिका—दोनों वर्गों में खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में मॉडर्न स्कूल ने DPS आरके पुरम को 133 रनों से हराया, जबकि बालक वर्ग में सेंट थॉमस स्कूल को 57 रनों से पराजित कर ‘डबल चैंपियन’ बनने का गौरव हासिल किया।

इस प्रतिष्ठित अंतर-विद्यालय टी20 टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 16 और बालिका वर्ग में 4 स्कूलों ने कई सप्ताह तक चले रोमांचक मुकाबलों में भाग लिया। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आयोजित DC स्कूल कप ने दिल्ली के स्कूली क्रिकेट को नया मंच देते हुए उभरती प्रतिभाओं को सामने लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। BCCI-प्रमाणित अंपायरों, अरुण जेटली स्टेडियम और GMR ग्राउंड जैसे प्रीमियम मैदानों पर पेशेवर माहौल में मुकाबले कराए गए।

बालिका वर्ग का फाइनल:
मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर मायरा रिवाल ने 53 गेंदों पर 83 रन बनाए, जबकि कप्तान काश्वी कुमार ने 62 गेंदों पर धमाकेदार 118 रन जड़े। जवाब में DPS आरके पुरम की टीम 107/3 तक ही पहुंच सकी। अवनी अग्रवाल ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 1/12 का प्रदर्शन किया, हालांकि वैभवी दुडेजा ने नाबाद 75 रन बनाए।

बालक वर्ग का फाइनल:
पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉडर्न स्कूल ने 215/5 का मजबूत स्कोर बनाया। तनमय चौधरी ने 65 गेंदों पर शानदार 118 रन बनाए, वहीं कप्तान वरुण शर्मा ने 41 गेंदों पर 76 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट थॉमस स्कूल की टीम 158/8 तक ही पहुंच सकी। ग्रिहिथ गुंबर ने 3/43 और तनमय चौधरी ने 1/15 लेकर जीत पक्की की।

दिल्ली कैपिटल्स के CEO सुनील गुप्ता ने कहा,
“DC स्कूल कप 2025 में बालक और बालिका दोनों वर्गों में शानदार जीत के लिए मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड को हार्दिक बधाई। सैकड़ों युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाते देखना प्रेरणादायक रहा। अरुण जेटली स्टेडियम जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर फाइनल खेलते हुए बच्चों की मुस्कान हमारी सारी मेहनत को सार्थक बनाती है। अगले वर्ष और अधिक भागीदारी, विशेषकर बालिका टीमों से, देखने की हमें उम्मीद है।”

DC स्कूल कप 2025: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

बालक वर्ग

फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच: तनमय चौधरी (65 गेंदों पर 118 रन)

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: तनमय चौधरी (583 रन)

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: तनमय चौधरी (583 रन)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: अव्यम जैन (12 विकेट)

बालिका वर्ग

फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच: काश्वी कुमार (62 गेंदों पर 118 रन)

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: काश्वी कुमार (147 रन)

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: वैभवी दुडेजा (127 रन)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: अवनी अग्रवाल (5 विकेट)

DC स्कूल कप 2025 ने न केवल मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड के दबदबे को रेखांकित किया, बल्कि दिल्ली के स्कूली क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की भी झलक दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.