दिघी पोर्ट बनेगा ऑटो एक्सपोर्ट का नया हब, APSEZ–मदरसन साझेदारी से हर साल 2 लाख कारों की हैंडलिंग की तैयारी

अहमदाबाद। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) की अनुषंगी कंपनी दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) और मदरसन की जॉइंट वेंचर इकाई SAMRX (Samvardhana Motherson Hamakyorex Engineered Logistics Limited) ने महाराष्ट्र स्थित दिघी पोर्ट पर एक समर्पित ऑटो-एक्सपोर्ट सुविधा विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस साझेदारी के साथ दिघी पोर्ट मुंबई–पुणे ऑटो बेल्ट के प्रमुख निर्यातक क्षेत्र के लिए एक नया ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट टर्मिनल बनकर उभरेगा।

यह रणनीतिक पहल ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत की ऑटोमोबाइल ग्रोथ स्टोरी को बल देगी, जिससे वैश्विक बाज़ारों के लिए वाहनों का आयात–निर्यात और अधिक सुगम और तेज़ हो जाएगा।

APSEZ के CEO अश्विनी गुप्ता ने कहा—“भारतीय ऑटो लॉजिस्टिक्स का होगा पुनर्परिभाषित”

अदाणी पोर्ट्स के CEO एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री अश्विनी गुप्ता ने साझेदारी पर कहा—

“मदरसन के साथ यह साझेदारी भारत के ऑटोमोटिव लॉजिस्टिक्स को नई दिशा देगी। APSEZ की इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता और मदरसन की विशेषज्ञता मिलकर देशभर में वाहनों की आवाजाही के लिए एक सहज एवं मजबूत नेटवर्क तैयार करेगी। नया RoRo टर्मिनल व्यापार को तेज़ करेगा और सप्लाई चेन को और अधिक कुशल बनाएगा।”

मदरसन ग्रुप के उपाध्यक्ष लक्ष्य वामन सेगल ने कहा—“OEM पार्टनर्स को मिलेगा सीधा लाभ”

मदरसन ग्रुप के उपाध्यक्ष लक्ष्य वामन सेगल ने कहा—

“APSEZ के साथ यह साझेदारी हमारी लॉजिस्टिक्स सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। दिघी पोर्ट पर विकसित होने वाला RoRo टर्मिनल लागत कम करेगा, दक्षता बढ़ाएगा और भारत की ऑटो सप्लाई चेन को और मजबूत बनाएगा।”

स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट RoRo टर्मिनल की प्रमुख विशेषताएँ

नया RoRo (Roll-on/Roll-off) टर्मिनल उन्नत सुविधाओं से लैस होगा और प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए फिनिश्ड व्हीकल (FV) लॉजिस्टिक्स को पूरी तरह एकीकृत करेगा। SAMRX इसमें निवेश कर 360-डिग्री कार्गो विज़िबिलिटी और वर्टिकल इंटीग्रेशन प्रदान करेगा।

फैसिलिटी की मुख्य विशेषताएँ:

सिंगल-विंडो RoRo ऑपरेशंस: यार्ड, PDI, चार्जिंग, स्टोरेज और वेसल लोडिंग

AI-आधारित यार्ड ऑप्टिमाइज़ेशन: रियल-टाइम ट्रेसबिलिटी और लगभग शून्य ड्वेल टाइम

Maharashtra Auto Belt से सबसे तेज़ OEM एवैकेशन रूट (NH-66)

1.3 km लंबी RoRo-रेडी जेट्टी: हर मौसम में निर्बाध संचालन

EV-रेडी लॉजिस्टिक्स हब: इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात के लिए तैयार

OEM-इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड: लोड प्लानिंग और लाइव ट्रैकिंग

क्यों है दिघी पोर्ट रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण?

पश्चिमी तट पर स्थित दिघी पोर्ट महाराष्ट्र के लैंडलॉक्ड औद्योगिक कॉरिडोर के लिए एक प्रमुख गेटवे है। यहां—

क्लोज़्ड वेयरहाउस,

टैंक फार्म,

ओपन स्टॉकयार्ड्स,

डायरेक्ट बर्थिंग सुविधा

और बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी

उपलब्ध है, जो इसे तेल, रसायन, कंटेनर और बल्क कार्गो के लिए एक सक्षम मल्टी-कार्गो पोर्ट बनाती है। अब RoRo सुविधाओं की शुरुआत के साथ, यह APSEZ की भविष्य-रेडी, एकीकृत लॉजिस्टिक्स हब बनाने की दृष्टि को और आगे बढ़ाएगा।

APSEZ का बढ़ता राष्ट्रीय नेटवर्क

भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पोर्ट–लॉजिस्टिक्स कंपनी के रूप में APSEZ, दिघी पोर्ट के प्रदर्शन के साथ अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है। यह कदम कंपनी की विश्वस्तरीय पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, स्थायी विकास और वैश्विक साझेदारों के साथ निर्बाध ट्रेड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.