पटना विश्वविद्यालय के अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. (प्रो.) एन.के. झा को इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन (ICA) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (Vice President) निर्वाचित किया गया है। यह चुनाव कर्नाटक की प्रतिष्ठित गार्डन सिटी यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में 19 से 21 दिसंबर के बीच आयोजित 76वें ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस के वार्षिक अधिवेशन के दौरान संपन्न हुआ।
यह उपलब्धि इसलिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है क्योंकि डॉ. झा आईसीए के पूर्वोत्तर जोन से चुने गए हैं, जो देश का सबसे बड़ा जोन है और जिसमें भारत के लगभग आधे राज्य शामिल हैं। आईसीए के 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार इस जोन से किसी प्रतिनिधि ने सेंट्रल पैनल में किसी पद पर जीत दर्ज की है। डॉ. झा का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा।
डॉ. (प्रो.) एन.के. झा ने इस चुनाव में अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर शानदार जीत हासिल की है। इससे पूर्व वे वर्ष 2022 में औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में आयोजित 73वें ऑल इंडिया कॉमर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर निर्वाचित हुए थे। वे इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के इतिहास में ऐसे प्रथम व्यक्ति हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर लगातार दूसरी बार इतने बड़े बहुमत से जीत दर्ज की है।
इस चुनाव में कुल 713 मतों में से डॉ. झा को देशभर से 457 मत प्राप्त हुए, जो उनके प्रति शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के व्यापक विश्वास को दर्शाता है। अपने लंबे शैक्षणिक और प्रशासनिक जीवन में वे पटना विश्वविद्यालय के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अकादमिक उत्कृष्टता, संस्थागत विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए उल्लेखनीय योगदान दे चुके हैं।
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. झा ने कहा,
“पिछली जिम्मेदारी की तुलना में इस बार दायित्व कहीं अधिक बड़ा है। मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूँगा।”
डॉ. झा की इस उपलब्धि से बिहार सहित पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल है। देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और सामाजिक-शैक्षणिक संगठनों ने उन्हें हार्दिक बधाइयाँ दी हैं।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक एवं ब्रिटिश लिंगुआ के संस्थापक बीरबल झा ने डॉ. (प्रो.) एन.के. झा को बधाई देते हुए कहा,
“डॉ. एन.के. झा की यह उपलब्धि न केवल पटना विश्वविद्यालय बल्कि पूरे बिहार और देश के लिए गर्व का विषय है। उनकी विद्वत्ता, नेतृत्व क्षमता और शैक्षणिक प्रतिबद्धता ने उन्हें इस सम्मानजनक पद तक पहुँचाया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएगा।”

