नई दिल्ली। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानगी’ ने सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। यह फिल्म 16 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। जो दर्शक दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हुई इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए थे, वे अब इसे घर बैठे देख सकेंगे।
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल ‘एक दीवाने की दीवानगी’ को दर्शकों और समीक्षकों से भले ही मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन मजबूत रहा। गंभीर और इंटेंस विषयवस्तु के बावजूद फिल्म 2025 की 12वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी, जिसने कई ट्रेड विशेषज्ञों को भी चौंकाया। सिनेमाघरों में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते इसकी ओटीटी रिलीज़ को लेकर पहले से ही खासा उत्साह देखा जा रहा था।
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म प्यार के उस स्याह और जटिल पहलू को सामने लाती है, जहां जुनून, अधिकार की भावना, टूटे रिश्ते और भावनात्मक आघात कहानी की धुरी बनते हैं। इंटेंस रोमांटिक ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों के बीच फिल्म ने खास पहचान बनाई, जिसकी वजह से इसके दर्शकों की संख्या लगातार बनी रही।
फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज़ 21 अक्टूबर को हुई थी और लगभग दो महीने बाद 16 दिसंबर को यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। खास बात यह है कि डिजिटल रिलीज़ की तारीख अभिनेता हर्षवर्धन राणे के जन्मदिन के साथ भी मेल खाती है, जिससे उनके प्रशंसकों के लिए यह एक खास तोहफा बन गई है। हालांकि, नेटफ्लिक्स की ओर से रिलीज़ डेट को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार अब भी किया जा रहा है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानगी’ ने भारत में 78.98 करोड़ रुपये (नेट) और दुनियाभर में 110.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हाल ही में इंडिया टीवी के साथ एक विशेष बातचीत में फिल्म की टीम ने बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के साथ-साथ इसके संभावित सीक्वल यानी पार्ट-2 को लेकर भी संकेत दिए।
फिल्म का निर्माण देसी मूवीज फैक्ट्री के बैनर तले अंशुल गर्ग और दिनेश जैन ने किया है। फिल्म के संगीत में कुणाल वर्मा, कौशिक–गुड्डू, रजत नागपाल, अंकुर आर पाठक, राहुल मिश्रा और डीजे चेतस का योगदान है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर जॉन स्टीवर्ट एडुरी ने तैयार किया है।
फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने राजनेता विक्रमादित्य भोंसले की भूमिका निभाई है, वहीं सोनम बाजवा अभिनेत्री अदा रंधावा के किरदार में नजर आती हैं। सहायक कलाकारों में सचिन खेडेकर (गणपतराव भोंसले), शाद रंधावा (संजय), अनंत नारायण महादेवन (मिस्टर रंधावा) और राजेश खेड़ा (रहेजा) अहम भूमिकाओं में हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘एक दीवाने की दीवानगी’ दर्शकों के दिलों पर कितना गहरा असर छोड़ पाती है।

