यूरोस्पोर्ट इंडिया और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बीच तीन साल का प्रसारण समझौता, योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन का होगा सीधा प्रसारण

रणवीर सिंह

मुंबई। वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी (WBD) के प्रीमियम स्पोर्ट्स चैनल यूरोस्पोर्ट इंडिया ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) के साथ प्रतिष्ठित योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के लिए तीन वर्षों का प्रसारण समझौता किया है। यह करार 2026, 2027 और 2028 संस्करणों को कवर करेगा। यह नया समझौता पहले के वार्षिक अनुबंध से आगे बढ़ते हुए दीर्घकालिक साझेदारी की दिशा में एक अहम कदम है, जिसका उद्देश्य निरंतर विकास, स्थिरता और प्रशंसक जुड़ाव को मजबूत करना है।

यह साझेदारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2026 से शुरू होगी, जो 13 से 18 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। समझौते के तहत यूरोस्पोर्ट इंडिया टूर्नामेंट का व्यापक और उच्च-स्तरीय प्रसारण करेगा, जिससे देशभर के दर्शक अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों और शीर्ष भारतीय शटलरों के रोमांचक मुकाबले देख सकेंगे।

इस अवसर पर वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, इंडिया एवं साउथ एशिया के एसवीपी और मैनेजिंग डायरेक्टर, अर्जुन नोहवार ने कहा,
“बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ यह दीर्घकालिक साझेदारी हमारी उस रणनीति को दर्शाती है, जिसके तहत हम निरंतर, उच्च-गुणवत्ता वाले प्रसारण और प्रभावी स्टोरीटेलिंग के जरिए प्रमुख खेल आयोजनों को मजबूत बनाना चाहते हैं। लंबे समय की प्रतिबद्धता से हम इवेंट-केंद्रित कवरेज से आगे बढ़कर खिलाड़ियों, प्रशंसकों और साझेदारों के लिए सतत जुड़ाव तैयार कर सकेंगे। एक वैश्विक मीडिया नेटवर्क के रूप में हमारी ताकत हमारे व्यापक नेटवर्क, पहुंच और वितरण में है, जो भारतीय खेलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती से स्थापित करता है।”

लाइव मैच कवरेज के अलावा, यह तीन वर्षीय सहयोग इंडिया ओपन और बीएआई की व्यापक पहलों के प्रचार-प्रसार में भी सहायक होगा। दीर्घकालिक समझौते से खिलाड़ियों की कहानियों को उभारने, टूर्नामेंट की प्रोफाइल को ऊंचा उठाने और प्रसारण व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बैडमिंटन की मौजूदगी को और सशक्त करने का अवसर मिलेगा।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा,
“योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन ने वर्षों में प्रतियोगिता के स्तर और दर्शकों की रुचि—दोनों में निरंतर वृद्धि देखी है। यूरोस्पोर्ट के साथ साझेदारी से हम टूर्नामेंट को व्यापक टीवी दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे और देशभर के प्रशंसकों को मुकाबलों से जोड़े रखेंगे। यह सहयोग भारत में बैडमिंटन के प्रति बढ़ते उत्साह और खेल को अधिक सुलभ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

यह निरंतरता ऐसे समय में आई है, जब भारत 2026 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी भी करने जा रहा है। ये प्रमुख आयोजन भारत को वैश्विक बैडमिंटन कैलेंडर के केंद्र में स्थापित करते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी में देश की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करते हैं।

इस समझौते के साथ, यूरोस्पोर्ट इंडिया भारतीय खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और विस्तार देता है, वहीं बीएआई को एक वैश्विक प्रसारक के साथ दीर्घकालिक दृश्यता और रणनीतिक सहयोग मिलता है—जो भारतीय बैडमिंटन की वैश्विक उड़ान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.