मुंबई। अमेज़न एमएक्स प्लेयर की लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘जामनापार’ का दूसरा सीजन दर्शकों को फिर आकर्षित कर रहा है, जिसका प्रसारण अब प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में शुरू हो चुका है. बीते वर्ष की सबसे ज़्यादा देखी गई सीरीज़ के नए अध्याय में कहानी परिवार, महत्वाकांक्षा और नैतिकता के बीच गहरे संघर्ष को दिखाती है, जहां शैंकी अपने सीए लाइसेंस निलंबन के एक साल बाद, पिता के कोचिंग सेंटर को बचाने के लिए ‘अनकोचिंग अकैडमी’ की साजिशों से जूझता है.
केडी बंसल की भूमिका निभाने वाले वरुण बदोला ने कहा, “केडी बंसल की पारंपरिक सोच और अधिकार मेरे अपने अनुभवों से जुड़ी है. परिवार की गर्मजोशी और उनके संघर्षों की दुनिया वही है जिसमें हम बड़े हुए.” उनके अनुसार, “केडी पिता की तरह चुनौतीपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक हैं, जो बच्चों को बेहतर बनने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते हैं.” ऋत्विक साहोरे, वरुण बदोला, विजय राज, सृष्टि गांगुली रिंदानी और अंकिता सैगल जैसे कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी जामनापार सीजन 2 इस बार परिवार, नैतिकता और मायनों की लड़ाई को और गहराई से छूता है.
यह सीरीज़ अब मोबाइल, स्मार्ट टीवी, अमेज़न शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर निशुल्क उपलब्ध है.

