जयपुर। भारत की प्रमुख ट्रैवल एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म थ्रिलोफिलिया ने अपनी नई रिपोर्ट ‘Festive Travel Pulse 2025’ जारी की है, जिसमें नवरात्रि से दिवाली तक के यात्रा रुझानों की झलक मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारों के इस सीजन में यात्रा की मांग में 18% की साल-दर-साल बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में 24% की वृद्धि दर्ज की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब भारतीय यात्री लंबी छुट्टियों की बजाय 4–6 रातों की “स्मार्ट लग्जरी” शॉर्ट ट्रिप्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक बुकिंग दुबई (16%), थाईलैंड (15%), सिंगापुर (14%), वियतनाम (10%), और बाली (8%) के लिए हुई है। हॉन्गकॉन्ग ने भी शानदार वापसी की है, जिसमें 25% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।
भारत के अंदर, जयपुर–उदयपुर–जैसलमेर (16%), हिमाचल और उत्तराखंड (12%), गोवा (10%), और केरल (9%) सबसे पसंदीदा गंतव्य रहे। साथ ही, गुजरात में नवरात्रि के बाद यात्रा में तेज़ उछाल देखा गया।रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि भारतीय यात्री अब “स्मार्ट लग्जरी” की ओर बढ़ रहे हैं—मतलब अच्छी क्वालिटी की स्टे और एक्सपीरियंस, लेकिन बजट में। जैसे दुबई में डेज़र्ट सफारी, सिंगापुर में बे क्रूज़, और वियतनाम में ज़िपलाइनिंग जैसी ऐक्टिविटीज़ खूब पसंद की जा रही हैं। घरेलू ट्रिप्स पर प्रति व्यक्ति खर्च ₹25,000–45,000 और अंतरराष्ट्रीय ट्रिप्स पर ₹60,000–95,000 तक दर्ज किया गया।
थ्रिलोफिलिया के सह-संस्थापक अभिषेक डागा ने कहा:”इस बार यात्री छुट्टियों को सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि अनुभव और आराम का हिस्सा मान रहे हैं। शॉर्ट ट्रिप्स और ऑफबीट डेस्टिनेशन तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।”ऑफबीट डेस्टिनेशन की बात करें तो गंडिकोटा (आंध्रप्रदेश), पचमढ़ी (मप्र), हंपी (कर्नाटक), बिनसर (उत्तराखंड), और मेघालय–जिरो जैसे कम भीड़भाड़ वाले, लेकिन सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थान तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि दिवाली के आसपास बुकिंग में और तेजी आने की संभावना है, क्योंकि लोग अंतिम समय में भी ट्रैवल प्लान कर रहे हैं। थ्रिलोफिलिया का मानना है कि आने वाले महीनों में भी शॉर्ट-हॉल इंटरनेशनल और बुटीक डोमेस्टिक ट्रैवल का ट्रेंड बना रहेगा।

