पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा और लोकप्रिय चेहरा मिल गया है। देश-विदेश में अपनी मधुर आवाज़ और लोक परंपरा के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) ने औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मैथिली ठाकुर को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मैथिली ठाकुर के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मिथिलांचल क्षेत्र में सांस्कृतिक प्रभाव और जनसमर्थन दोनों स्तर पर नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मैथिली ठाकुर को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है।
हाल के दिनों में मैथिली ठाकुर और उनके परिवार द्वारा राजनीति में सक्रियता के संकेत मिल रहे थे। सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा, “मैं राजनीति को समाज सेवा और संस्कृति संवर्धन का माध्यम मानती हूं। ‘संस्कार, संस्कृति और सेवा’ के भाव से भाजपा में आई हूं और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी।”
भाजपा नेताओं का कहना है कि मैथिली ठाकुर के आगमन से मिथिलांचल में पार्टी का जनाधार और भी मजबूत होगा, खासकर युवा और सांस्कृतिक वर्ग में।

