मुंबई। इंडो-इटालियन अभिनेत्री जियोर्जिया एंड्रियानी ने भारतीय फैशन, खासकर साड़ी को बेहद खूबसूरती और आत्मविश्वास के साथ अपनाया है। भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति उनका प्रेम साफ झलकता है, और उन्होंने यह साबित किया है कि साड़ी पहनना सिर्फ भारतीय महिलाओं तक सीमित नहीं। जियोर्जिया के साड़ी लुक्स पारंपरिक लुक में भी आधुनिकता का स्पर्श लाते हैं। पेस्टल ग्रीन सिल्क ऑर्गेन्ज़ा साड़ी में गोटा वर्क के साथ उनका लुक बेहद दिलकश था। मस्टर्ड रफल फ्यूज़न साड़ी में वह बिल्कुल ट्रेंडी लगीं। एक सिंपल लेकिन खूबसूरत ब्लैक साड़ी में उनकी एलिगेंस साफ नजर आई। वहीं शिमरी लाइक्रा प्री-स्टिच्ड साड़ी में उनका ग्लैमरस अवतार दिखा। हर साड़ी लुक में उन्होंने नया एक्सपेरिमेंट किया — चाहे बोल्ड प्रिंट्स हों या मॉडर्न ब्लाउज़ डिज़ाइन्स। जैसे-जैसे वह आगे बढ़ रही हैं, हम उम्मीद करते हैं कि उनके और भी शानदार साड़ी लुक्स देखने को मिलते रहेंगे।