मुंबई। रोहित शेट्टी की मशहूर गोलमाल फ्रैंचाइजी अब बच्चों का मनोरंजन करने के लिये तैयार है। इस सीरीज का एनिमेशन भारत के प्रमुख किड्स एन्टरटेनमेंट फ्रैंचाइजी निकलोडियन पर किया जायेगा। मैजिक टून, रूद्र के बाद निकलोडियन, जोकि भारतीय बच्चों का पसंदीदा चैनल है, ने इस फन सीरीज के साथ भारत में निर्मित अपना अगला शो लॉन्च किया है। निकलोडियन के कार्यक्रम में गोलमाल जूनियर के शामिल होने के साथ चैनल ने और भी बड़े एवं बेहतर शोज लाने के अपने वादे को पूरा किया है, जो कॉमेडी, मस्ती, हंसी और मनोरंजन से भरपूर है। गोलमाल फिल्मों ने पहले ही बड़े दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है और अब यह सीरीज अपने जूनियर प्रैंक गैंग के साथ बच्चों का दिल जीतने के लिये तैयार है। गोलमाल जूनियर दो प्रैंक गैंग्स को एकसाथ लेकर आयेगा, जो शरारती होने के साथ ही जिंदादिल भी हैं, लेकिन एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा हैं। गोपाल, माधव, लक्ष्मण और लकी का जूनियर वर्जन बच्चों का भरपूर मनोरंजन करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। है ना मजेदार? गोलमाल जूनियर लेकर आ रहा है लक्ष्मण, गोपाल, माधव और लकी का प्रैंक गैंग।