जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम: पीयूष गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हालिया जीएसटी सुधारों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण एवं 11वें अंतरराष्ट्रीय फार्मा और हेल्थकेयर प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों से मिलकर 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि “भारत मजबूत है, एकजुट है और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए आत्मविश्वास से भरा है। हमें वोकल फॉर लोकल होना होगा, स्वदेशी को बढ़ावा देना होगा और उन सभी लोगों का समर्थन करना होगा जो भारत की विकास गाथा में योगदान दे रहे हैं।

इस कार्यक्रम में नीति-निर्माताओं, वैश्विक विशेषज्ञों और उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव एवं आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने भारत को फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड के रूप में और मजबूत करने के लिए उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव नितिन कुमार यादव ने वैश्विक भागीदारों के साथ मिलकर शुल्क घटाने और स्वास्थ्य सेवा निर्यात बढ़ाने पर भारत के प्रयासों को रेखांकित किया। सीडीएससीओ के डीसीजीआई डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने नियमों को सरल और उद्योग-अनुकूल बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर बल दिया।

भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 4–6 सितम्बर 2025 तक आयोजित यह एक्सपो “इंडिया: ग्लोबल मेडटेक मैन्युफैक्चरिंग हब, प्रिसिजन इंजीनियरिंग यट अफोर्डेबल” थीम पर आधारित है। इस आयोजन में एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, राज्य प्रदर्शनी, अनुसंधान संस्थान, और 30 से अधिक देशों के 150 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल हैं। इसे प्रमुख उद्योग संगठनों का व्यापक सहयोग प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.