बतौर कप्तान पहली सफलता पर गर्व है : हरमनप्रीत



नई दिल्ली / टीम डिजिटल।
  ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को गर्व है कि बतौर कप्तान वह भारतीय हाकी टीम को तोक्यो में ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट में खिताब दिलाने में कामयाब रहे। दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दिया था। इसके बावजूद न्यूजीलैंड को 5 . 0 से हराकर भारत ने खिताब जीता ।

हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिये यह सुनहरा मौका था। कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिये जाने के कारण यह युवा टीम थी लेकिन सभी कसौटी पर खरे उतरे। मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम ने जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। मेरे लिये यह गर्व की बात है कि मैने पहली बार इस टीम की कप्तानी की ।’’

भारत के लिये 2016 एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी, 2018 राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेलों के अलावा पिछले साल विश्व कप खेल चुके हरमनप्रीत रियो ओलंपिक में सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने कहा ,‘‘ पिछला ओलंपिक खेलना यादगार अनुभव रहा लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। अब टीम का पूरा ध्यान तोक्यो ओलंपिक पर है और उसके लिये क्वालीफाई करने पर हम जरूर कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.