नई दिल्ली / टीम डिजिटल। विधानसभा चुनाव के निकट आने पर राजनीतिक पार्टियों में बिखराव शुरू हो गया है । पहले जजपा में शामिल दंगल गर्ल बबीता फौगाट अपने पिता महावीर फौगाट के साथ जजपा छोड कर भाजपा में शामिल हो गयी हैं । पहले तो वे हरियाणा सरकार की खेल नीति और खासकर पुरस्कारों की इनामी राशि को लेकर नाराज चल रही थीं लेकिन अब शायद कोई रास्ता निकल आया और उन्हें टिकट का बडा इनाम भी मिलेगा । इस तरह जल्दी जल्दी पाला बदलने से खेल में जीत मिलेगी या नहीं , कह नहीं सकते ।
इधर हर पार्टी का नेता भागकर भाजपा के द्वार जा खडा हो रहा है । कितने इनेलो के विधायक भाजपा में पहुंच गये । इनेलो और जजपा का बिखराव भाजपा को रास आ रहा है । कब और कितने लोग टिकट पा सकेंगे , यह कहना मुश्किल है । इतने लोगों के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा कैसे कर पायेगी भाजपा ?
कांग्रेस में भी बिखराव है । बेशक अभी भाजपा के पाले में जा नहीं रहे लेकिन यदि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चेतावनी को अनसुना किया जाता रहा तो यहां भी पाला बदलने वाले मिल जायेंगे । यह भाजपा को सोचना है कि कितने लोगों को एडजस्ट करना है और द्वार कब तक खुले रखने हैं ? नहीं तो बाढ की नौबत आ जायेगी और अपने भी रूठ जायेंगे । इस बात को ध्यान में रखना होगा ।
कमलेश भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार