मुबंई। टीवी की सबसे चहेती माँ सुप्रिया शुक्ला एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने को तैयार हैं — इस बार एक मजेदार ट्विस्ट के साथ! सोनी सब के आने वाले फैमिली रोम-कॉम शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में सुप्रिया निभा रही हैं इंद्राणी की भूमिका — युग की तेजतर्रार और कई भावनात्मक परतों से भरी मां। यह कोई पारंपरिक सास-बहू ड्रामा नहीं है, बल्कि एक ताजगीभरे अंदाज़ में कहानी को प्रस्तुत करता है, जो सुप्रिया को कुछ नया और अलग करने का अवसर देता है।
शो का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुप्रिया ने कहा, “इंद्राणी एक बेहद दिलचस्प किरदार है — वो भावनाओं, परतों और चौंकाने वाले पहलुओं से भरी हुई है। हर सीन के साथ मैं इंद्राणी के नए रंग खोज रही हूं। इसमें ताकत भी है और कोमलता भी — दोनों का सुंदर मेल है। मैं धीरे-धीरे इस किरदार की दुनिया में खुद को ज्यादा आत्मविश्वास और समझदारी के साथ ढाल रही हूं। साथ ही शब्बीर के साथ फिर से काम करना वाकई शानदार है! हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं, और हमारे बीच एक गहरा विश्वास और सहजता है। स्क्रिप्ट कमाल की है, डायलॉग्स दमदार हैं, और टीम बेहद प्रतिभाशाली है। ये सफर अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन पहले से ही दिल को बहुत सुंदर लग रहा है। मैं हर सुबह शूट के लिए उत्साहित होकर उठती हूं, और अब कुछ ही दिनों में हम आपकी स्क्रीन पर होंगे — आपको हँसाने, मुस्कुराने और शायद थोड़ा रुलाने भी!”
अपनी ख़ास गर्मजोशी और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ सुप्रिया शुक्ला ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ की भावनात्मक आत्मा बनने जा रही हैं। फिर चाहे हो कोई चुटीला वन-लाइनर, दिल को छू लेने वाला संवाद, या फिर वो क्लासिक “माँ वाली नज़र” — जब सुप्रिया स्क्रीन पर हों, तो भावना, गहराई और दिल से जुड़ी कहानी देखने को जरूर मिलेगी।