भारतीय पैरा-एथलीट्स ने बुल्गारिया में दिखाया दम, जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

मुंबई।  बुल्गारिया के अल्बेना में 10 से 22 सितंबर 2025 तक आयोजित 46वीं विश्व आर्मरेसलिंग और 27वीं पैरा-आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय पैरा-एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाया।भारतीय टीम का नेतृत्व पीपल्स आर्मरेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्ष और एशियन आर्मरेसलिंग फेडरेशन की उपाध्यक्ष प्रीति झंगियानी ने किया। 60 से अधिक देशों और 1,500 से ज्यादा खिलाड़ियों के बीच भारत ने अपना लोहा मनवाया। राजबीर नंदा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, जबकि श्रीशांत ने रजत पदक अपने नाम किया। प्रीति झंगियानी ने कहा, “हमारे खिलाड़ी भारत की असली ताकत हैं, उनका जुनून और मेहनत प्रेरणादायक है।”

यह चैंपियनशिप भारत के लिए सिर्फ खेल नहीं, बल्कि साहस, आत्मबल और समर्पण का प्रतीक बन गई। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ पैरा-एथलीट्स का जज़्बा खेल भावना को और मजबूत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.