नई दिल्ली। इंस्टामार्ट की क्विक इंडिया मूवमेंट सेल 19 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसमें ग्राहकों को सिर्फ़ 10 मिनट में डिलीवरी के साथ बेहतरीन बजट स्मार्टफोन मिलेंगे। अगर आप 15,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये विकल्प ज़रूर देखें।
Realme 14x ₹11,999 में 6GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ आता है। Realme P3x ₹10,999 में समान RAM और स्टोरेज के साथ दमदार बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप देता है। Redmi 14C ₹8,499 में 5160mAh बैटरी और 50MP कैमरा प्रदान करता है।
POCO M7 5G ₹8,799 में 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी से लैस है। POCO C75 ₹7,499 में 50MP कैमरा और 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, POCO C71 ₹6,299 में 5200mAh बैटरी और 32MP कैमरे के साथ एंट्री-लेवल यूज़र्स के लिए शानदार है।
OPPO K13x 5G ₹9,999 में 6000mAh बैटरी और 45W सुपरवूक चार्जिंग देता है।
ग्राहकों को HDFC, ICICI, Axis, AU आदि बैंक कार्ड पर 10% तक छूट और PhonePe, Amazon Pay, MobiKwik पर आकर्षक कैशबैक ऑफर्स मिलेंगे।

