JSW MG Motor India ने मुवत्तुपुझा, केरल में नया शोरूम किया लॉन्च

मुवत्तुपुझा। JSW MG Motor India ने आज केरल के मुवत्तुपुझा में अपने नए 3S (सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स) शोरूम का उद्घाटन किया। यह शोरूम NH 49, संगामो जंक्शन, कदथी में स्थित है और ग्राहकों को डिजिटल कंफिगरेटर, पर्सनलाइज्ड वाहन चयन, और ऑन-साइट EV चार्जिंग स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं देगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, “केरल एक अहम बाजार है, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में। यह शोरूम MG की तकनीकी रूप से उन्नत गाड़ियों को ग्राहकों के और करीब लाएगा।” MG मुवत्तुपुझा के डीलर प्रमुख निरव मोदी ने कहा, “हम इस साझेदारी से गर्वित हैं और ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

MG अब भारत के 90% से अधिक हिस्से में 543+ टचपॉइंट्स के साथ मौजूद है, जहां 15 किमी के दायरे में सर्विस उपलब्ध है, जो ब्रांड की ग्राहक-प्रथम नीति को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.