JSW MG Motor India ने लॉन्च किया Windsor Inspire Edition, श्री नितिन गडकरी के सतत EV भविष्य के विजन को समर्पित


गुरुग्राम।  JSW MG Motor India ने भारत की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Windsor का लिमिटेड एडिशन — Windsor Inspire Edition लॉन्च किया है। यह संस्करण 40,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के जश्न में और देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के बढ़ते उपयोग को समर्पित है। इस खास एडिशन का अनावरण भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और टिकाऊ मोबिलिटी से ही भारत का उज्जवल भविष्य संभव है।

Windsor Inspire Edition में पर्ल व्हाइट और स्टार्री ब्लैक डुअल-टोन एक्सटीरियर, 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, और सैंग्रिया रेड व ब्लैक प्रीमियम लेदर इंटीरियर्स शामिल हैं। इसमें 135 डिग्री रीक्लाइनिंग सीटें, स्काईलाइट ग्लास रूफ, और वायरलेस इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स भी हैं। इस लिमिटेड रन की केवल 300 यूनिट्स उपलब्ध होंगी, जिसकी कीमत 16,64,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बुकिंग आज से शुरू हो गई है, और डिलीवरी 15 अक्टूबर से होगी।

JSW MG के एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि यह संस्करण नवाचार, डिजाइन और हरित मोबिलिटी के लिए उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। Windsor Inspire Edition भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में एक नया अध्याय जोड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.