कैटरीना कैफ ने मेहंदी से रचाया विक्की कौशल का नाम, रोमांटिक अंदाज़ ने फैंस का जीता दिल

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में शुमार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक बार फिर अपने खूबसूरत रिश्ते की झलकियों को लेकर चर्चा में हैं। साल 2021 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल की लव स्टोरी जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खास है इनकी बॉन्डिंग। शादी से पहले दोनों ने अपने रिश्ते को मीडिया से दूर रखा, लेकिन अब वे खुलकर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते नजर आते हैं।हाल ही में दोनों एक दोस्त की शादी की पार्टी में शामिल हुए, जहां उनकी जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा। कैटरीना पिंक ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं, वहीं विक्की ब्लैक सूट में हमेशा की तरह हैंडसम लगे। इस खास मौके पर कैटरीना ने अपने प्यार का बेहद प्यारा अंदाज़ में इज़हार किया। उन्होंने अपने बाएं हाथ पर मेहंदी से ‘वीके’ (विक्की कौशल) लिखवाया और उसके साथ एक छोटा सा दिल भी बनाया। यह छोटा सा रोमांटिक जेस्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे बेहद क्यूट बता रहे हैं।

फिल्मी मोर्चे पर नज़र डालें
कैटरीना कैफ पिछली बार ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं, जहां उन्होंने साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर की। थ्रिलर ड्रामा इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। वहीं विक्की कौशल ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘छावा’ से एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। यह फिल्म ना सिर्फ समीक्षकों को पसंद आई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही। अब विक्की की अगली बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ है, जिसमें वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। दर्शक इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कैटरीना और विक्की की केमिस्ट्री एक बार फिर यह साबित कर रही है कि असली प्यार पर्दे पर नहीं, असल ज़िंदगी में भी नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.