“मूत्र विसर्जन वर्जित है” की अभिनेत्री ख़ुशी मुखर्जी बनीं शाकाहारी, बकरी ईद से पहले लिया भावुक फैसला

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ख़ुशी मुखर्जी, जो जल्द ही अरबाज़ खान के साथ फिल्म “मूत्र विसर्जन वर्जित है” में नज़र आएंगी, ने बकरी ईद 2025 से कुछ दिन पहले पूरी तरह शाकाहारी बनने का फैसला लिया है। यह निर्णय उन्होंने एक भावुक वीडियो देखने के बाद लिया जिसमें बकरों की बलि दिखाई गई थी। ख़ुशी ने कहा, “मैं यूट्यूब पर सर्फ कर रही थी और अचानक एक वीडियो देखा जिससे मेरी आंखें नम हो गईं। मुझे एहसास हुआ कि जानवरों को सिर्फ स्वाद के लिए मारना कितना निर्दयी है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं खुद को पशु प्रेमी मानती हूं, लेकिन मांस खाना और जानवरों से प्रेम करना एक साथ नहीं चल सकता। बदलाव खुद से शुरू होता है और मैं दुनिया को जानवरों के लिए बेहतर बनाना चाहती हूं।”उनके इस निर्णय को सोशल मीडिया पर सराहना भी मिली और विवाद भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.