नई दिल्ली। भारत के अग्रणी अल्ट्रा-फास्ट फैशन ब्रांड लिबास ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जसोला, रोहिणी और गौर सिटी मॉल, नोएडा में तीन नए स्टोर लॉन्च कर अपने ऑफलाइन नेटवर्क को और मज़बूत किया है। ये स्टोर 1700 से 2800 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले हुए हैं और आधुनिक भारतीय महिलाओं की फैशन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से खोले गए हैं। लिबास के संस्थापक और सीईओ सिद्धांत केशवानी ने कहा, “यह विस्तार हमारे ब्रांड विजन का हिस्सा है, जिससे हम देशभर की फैशन-फॉरवर्ड महिलाओं से और करीब जुड़ना चाहते हैं।” ब्रांड का लक्ष्य 2025 के अंत तक 50 से अधिक स्टोर खोलना है। लिबास की रणनीति डिज़ाइन-प्रधान, डिजिटल-सक्षम और सांस्कृतिक रूप से जुड़ा हुआ फैशन इकोसिस्टम तैयार करने की है, जिसमें टियर-1 और टियर-2 शहरों पर विशेष फोकस किया गया है।
यह कदम लिबास के तेज़, स्टाइलिश और भारत-केंद्रित विकास की दिशा में एक और अहम पड़ाव है।

