स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पर्यावरण जागरूकता को लेकर दिया गया संदेश

 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी, 2026 को बुराड़ी विधानसभा के संत नगर में युवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराए। इस मेडिकल कैंप में क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और विभागाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने सभी को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर उम्र के लोगों को सूर्योदय से पहले उठना, सुबह साढे नौ बजे से पहले धूप लेना चाहिए। इसी समय में सूर्य की रोशनी से हम सभी को विटामिन डी मिलती है। विटामिन डी कितना महत्वपूर्ण है, यह सभी को पता है। बच्चों से बात करते हुए डॉ अजय चौधरी ने कहा कि मोबाइल से दूरी जरूरी है। अधिक रिल्स आदि देखने से कई प्रकार के दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं। आंखों से लेकर दिमागी हालत पर असर पड़ता है।

संत नगर के क्रॉस रोड पर आयोजित युवा फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कैंप में सौ से अधिक लोगों ने अपन निशुल्क मेडिकल चेकअप कराया। इसमें हर आयु और वर्ग के लोग थे। मेडिकल कैंप में कई लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ अरुण कुमार पटेल ने लोगों से दिनचर्या ठीक रखने और खान पान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही बच्चों को पौधा वितरित करते हुए पर्यावरण जागरूकता को लेकर भी बात की।

युवा फाउंडेशन की आरे से पर्यावरण पहल के तहत पौधों का वितरण किया गया। खास बात यह रही कि अतिथियों के साथ ही बच्चों को पौधा दिया गया। छोटे-छोटे बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें पौधों का वितरण किया गया। इस मेडिकल कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ, पिफजियोथेरेपी के डॉक्टर उपस्थित थे। इसमें डॉ रवि कुमार यादव, डॉ अनिकेत चोधरी, डॉ परमजीत बिहारी और डॉ श्रेया झा की भागीदारी सराहनीय रही। साथ ही शांति मेडिकॉज की ओर से शुगर का चेक अप की व्यवस्था की गई थी।

युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नंद किशोर चौधरी ने कहा कि इस सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए हमारे सभी आदरणीय डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद। साथ ही युवा फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ताओं का भी बहुत-बहुत आभार। आशा है कि भविष्य में भी हम इसी तरह जनसेवा के उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.