माइक्रोस्कोपिक डेंटल सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के इंदिरापुरम में स्थित सेंटर फॉर एडवांस्ड डेंटल केयर में दो दिवसीय माइक्रोस्कोपिक डेंटल सर्जरी विषय पर एक वर्कशाप आयोजित किया गया है। इस वर्कशॉप में विभिन्न डेंटल संस्थान से लगभग 15 डॉक्टर भाग ले रहे हैं। खास बात यह है कि इस वर्कशॉप संचालित करने के लिए प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ अजीत शालिग्राम खासतौर पर मुंबई से आए।

दरअसल सेंटर फॉर एडवांस्ड डेंटल केयर में अत्याधुनिक तकनीक से लैस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात एआई तकनीक से संबंध उपकरण नया मंगवाया गया है। उक्त उपकरण अत्यधिक तकनीक से लैस है। जिससे किसी रोगी का दांत का रूट कैनाल करने में बहुत ही आसान हो जाएगा। सेंटर फॉर एडवांस्ड डेंटल केयर के प्रमुख और देश के जाने-माने ऑर्थोडोंटिक्स डॉक्टर संजय लाभ के निर्देशन में एक माइक्रोस्कॉपी सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। आयोजन का उद्देश्य है युवा डॉक्टरों को नई तकनीक का ज्ञान देना। साथ ही इस नई मशीन पर किस प्रकार किसी रोगी का रूट कैनाल व्यवस्थित रूप से उपचार किया जा सकता है इसकी जानकारी देना। डॉ लाभ बताते हैं कि यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस मशीन से किसी व्यक्ति का रूट कैनाल करने से उसे दांत के आसपास के किसी नसों को अथवा किसी अंग को कोई छति नहीं पहुंचता है। …और रोगी का सुव्यवस्थित तरीके से बेहतर एवं दर्द रहित इलाज किया जा सकता है। जैसा कि सेंटर फॉर एडवांस्ड डेंटल केयर का स्लोगन है ‘पेनलेस ट्रीटमेंट’।

Leave a Reply

Your email address will not be published.