नाबालिग को शराब परोसने पर Hops Kitchen & Bar पर कार्रवाई की मांग

मुंबई । अंधेरी (पश्चिम) के लोखंडवाला स्थित Hops Kitchen & Bar (जिसे All Spice Kitchen & Bar भी कहा जाता है) पर नाबालिग लड़कियों को शराब परोसने का गंभीर आरोप लगा है। गुरुवार रात 16 और 21 वर्ष की दो लड़कियाँ बार में गई थीं। आरोप है कि बार कर्मचारियों ने बिना पहचान सत्यापन के उन्हें वोडका परोसी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने पुष्टि की कि वे शराब के प्रभाव में थीं। ओशिवारा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज व बार लाइसेंस की जांच कर रही है।

स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नाराज़गी जताते हुए बार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो प्रबंधन पर बॉम्बे प्रोहिबिशन एक्ट और बाल संरक्षण कानूनों के तहत कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.