मुबंई। हंगामा ओटीटी अपने नए क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘जुड़वा जाल’ के साथ दर्शकों के लिए एक जबरदस्त रोमांच लेकर आ रहा है, जो 12 जून 2025 से स्ट्रीम होगी। इस दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री में मोनालिसा दोहरी भूमिका निभा रही हैं—अनामिका और उसकी बिछड़ी जुड़वां बहन शुचि की। कहानी एक ऐसी रात से शुरू होती है जो रहस्यों और धोखों से भरी है। जैसे-जैसे शुचि सच्चाई के करीब पहुंचती है, रिश्तों की परतें खुलने लगती हैं और हर कदम पर चौंकाने वाले राज सामने आते हैं। मोनालिसा कहती हैं, “अनामिका और शुचि का किरदार निभाना मेरे लिए एक गहरा अनुभव रहा। दोनों किरदार भावनात्मक रूप से बेहद अलग हैं—एक रहस्य से घिरी हुई, तो दूसरी इंसाफ की तलाश में।”
‘जुड़वा जाल’ एक ऐसा थ्रिलर है जहां हर चेहरा एक कहानी छुपाए बैठा है। इसे देखना ना भूलें, 12 जून से सिर्फ हंगामा ओटीटी पर।