नई दिल्ली। भारत के सबसे भरोसेमंद मीडिया नेटवर्क्स में से एक एनडीटीवी ने अपने नए मंच NDTV Good Times की घोषणा की है, जो देशभर में लाइव कॉन्सर्ट्स और इमर्सिव सांस्कृतिक अनुभवों की एक नई श्रृंखला पेश करेगा। पिछले 30 वर्षों से भारत की कहानियों को सामने लाने वाला एनडीटीवी अब लाइव एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में कदम रख रहा है, जहां संस्कृति, संगीत, और सामूहिक अनुभवों को नए तरीके से पेश किया जाएगा। इस पहल के तहत ए.आर. रहमान वाराणसी के घाटों पर, सोनू निगम श्रीनगर की डल झील पर मोहम्मद रफ़ी को श्रद्धांजलि, शंकर-एहसान-लॉय, जुबिन नौटियाल और नेहा कक्कड़ जैसे कलाकार देशभर में परफॉर्म करेंगे। एनडीटीवी के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ राहुल कंवल ने कहा, “NDTV Good Times सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रेरणा, जुड़ाव और यादगार अनुभवों की एक श्रृंखला होगी।”
NDTV अब अपने व्यापक डिजिटल, ब्रॉडकास्ट और सोशल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए इन अनुभवों को हर दर्शक तक पहुंचाएगा – हर शो एक उत्सव बनेगा, हर पल एक सांस्कृतिक पहचान।

