निंती कार्डियक केयर ने विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया

सहरसा। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर सहरसा के निंती कार्डियक केयर ने लोगों को रोगी सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।

इस साल 2024 में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का थीम है, “रोगी सुरक्षा के लिए निदान में सुधार”। निंती कार्डियक केयर के सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गिरिजा शंकर झा ने इस मौके पर कहा, “इलाज के दौरान सतर्कता बहुत जरूरी है। मेडिकल लापरवाही या गलत दवाओं की वजह से मरीजों को कई बार गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का इस साल का स्लोगन है, “इसे सही करें, इसे सुरक्षित बनाएं!” निंती कार्डियक केयर के बिजनेस डायरेक्टर राज सहगल ने बताया कि आज के दौर में हेल्थकेयर में काफी प्रगति हुई है, जिसके चलते इलाज जटिल होता जा रहा है। “नई तकनीक और उपचारों के साथ-साथ निदान में भी सावधानी बरतना जरूरी है। हम मरीजों को भी इसमें शामिल करते हैं ताकि इलाज में कोई जटिलता ना आए,” उन्होंने कहा।

अस्पताल के एमडी डॉ. गोपाल शरण ने कहा कि निदान में सुधार और रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करना, इस दिवस का मुख्य संदेश है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सही और समय पर निदान कराएं ताकि मरीजों को उच्च-स्तरीय देखभाल मिले और वे सुरक्षित रहें। पेशेंट सेफ्टी डे की अहमियत को समझाते हुए अस्पताल ने लोगों से अपील की कि वे रोगों के प्रति सजग रहें और सुरक्षित इलाज के लिए हमेशा सही कदम उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.