मुंबई। Sony SAB के लोकप्रिय पारिवारिक शो ‘इत्ती सी खुशी’ में अब एक नया मोड़ आने वाला है। मशहूर टीवी अभिनेत्री नेहा एस.के. मेहता शो में हेतल की भूमिका में नज़र आएंगी, जो कि अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की मां है। हेतल एक ग्लैमरस, ज़िंदादिल और खुद को सबसे ज़्यादा अहमियत देने वाली महिला है, जिसे लाइमलाइट में रहना पसंद है। उसकी बोलचाल, अंदाज़ और स्टाइल शो में हंसी, ड्रामा और हलचल लेकर आएंगे। हालांकि वह बाहर से बेपरवाह दिखती है, लेकिन भीतर से भावनात्मक और असुरक्षित भी है। अपनी भूमिका को लेकर नेहा एस.के. मेहता ने कहा, “हेतल एक ऐसा किरदार है जो मस्ती से भरा है लेकिन काफी परतदार भी है। ऐसे रोल करना मेरे लिए ताज़गीभरा अनुभव है।”
देखना न भूलें ‘इत्ती सी खुशी’, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे सिर्फ Sony SAB पर।

