मकर संक्रांति पर युवा फाउंडेशन ने निभाया सामाजिक दायित्व, जरूरतमंदों को बांटे कंबल

दरभंगा (बिहार)। उत्सवप्रिय भारत में मकर संक्रांति केवल परंपरा और उल्लास का पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों को निभाने का भी अवसर बनता जा रहा है। इसी कड़ी में दरभंगा जिले के दुलारपुर गांव में मकर संक्रांति के अवसर पर युवा फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

युवा फाउंडेशन के संरक्षक श्री अवध नारायण चौधरी ने अपने आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हर आयु वर्ग के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी लाभार्थियों का कुशलक्षेम भी जाना और ठंड के मौसम में सतर्क रहने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान युवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर चौधरी ने कहा कि संस्था अपने स्थापना काल से ही समाज के सुख-दुख में सहभागी बनने का प्रयास करती आ रही है। उन्होंने बताया कि जब भी संसाधन उपलब्ध होते हैं और समाज के जागरूक लोगों का सहयोग मिलता है, फाउंडेशन ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

श्री चौधरी ने कहा, “चाहे देश की राजधानी दिल्ली हो या मिथिला का क्षेत्र, हमारा उद्देश्य लोगों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य करना है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही हमारी प्रेरणा है।” उन्होंने दुलारपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री तनिश शेखर गुप्ता के सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

स्थानीय लोगों ने युवा फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना की भावना को भी मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.